Saturday, Jul 5 2025 | Time 01:14 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित

Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण झारखंड के रांची, गुमला, हजारीबाग, बोकारो और पलामू जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है, जिनकी गति 40-70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं.


रांची का हाल


आज झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.33 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 27.26 डिग्री सेल्सियस हैं. आज रांची में मौसम पहले के मुकाबले काफी बेहतर रहेगा. दिनभर हलकी से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती हैं.


बारिश से जनजीवन प्रभावित


झारखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है और यातायात भी बाधित हो रही हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल के गंगीय क्षेत्र में बने डिप्रेशन का प्रभाव राज्य के विभिन्न हिस्सों में देखा जा रहा हैं. पश्चिमी और उत्तरी जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, और लातेहार में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि इन क्षेत्रों में और भी अधिक बारिश की संभावना हैं.


सतर्कता और सुरक्षा के निर्देश


मौसम विभाग ने आम जनता को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी हैं. नदी और अन्य जल स्रोतों के पास जाने से मना किया गया है और ग्रामीण इलाकों में जलभराव से जुड़े खतरों के बारे में अलर्ट जारी किया गया हैं. रांची, बोकारो और गुमला जैसे जिलों में बारिश के साथ धूल भरी हवाओं की भी संभावना है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर और प्रभाव पड़ सकता हैं.


आने वाले दिनों में स्थिति


IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता कुछ क्षेत्रों में कम हो सकती है, लेकिन पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना हैं. विभाग ने लोगों से यह अपील की है कि वह घरों में रहें और जरूरी सावधानियां बरतें. सरकारी एजेंसियों द्वारा जल निकासी के लिए काम शुरू कर दिया गया है और राहत कार्यों के लिए भी तैयारी की जा रही हैं.

अधिक खबरें
बरमसिया ओपी स्थित फुसरों गांव में जंगल से आये हिरण का किया गया रेस्क्यू
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:51 PM

प्रखंड के बरमसिया ओपी स्थित फुसरों गांव में जंगल से दौड़ता आया हिरण एक मुंडेर कुएं में घुस गया। कुएं में घुसे हिरण को तो ग्रामीणों ने तत्काल ही बाहर निकालकर इसकी सूचना स्थानीय ओपी और वन विभाग के अधिकारियों को दिया,परंतु विभागीय अधिकारी के पहुंचने में देरी के कारण उक्त हिरण की मौत हो गई। जिसके शव को शाम को जब्त कर गांव पहुंचे

रद्द नहीं होगी गोड्डा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता, डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा बयान
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:28 PM

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गोड्डा के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता किसी भी स्थिति में रद्द नहीं होने दी जाएगी. कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिन पर मैंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद ध्यान देना शुरू कर दिया था. वर्षों से उपेक्षित इस कॉलेज को पुनः

मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने थाना व ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण का दिया दिशानिर्देश
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:53 PM

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अध्यक्षता में भोजूडीह ओपी में अनुमंडलस्तरीय अपराध गोष्ठी शुक्रवार की शाम संपन्न हुई. जिसमे एसडीपीओ ने थाना व ओपी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक सजगता का परिचय देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया. इस दौरान लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन की दिशा में आवश्यक निर्देश देते हुए जून महीने

मुहर्रम पर्व को लेकर राजधानी के यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव, इन मार्गों में बंद रहेगा परिचालन
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:38 PM

मुहर्रम पर्व को लेकर दिनांक 06.07.2025 को रांची शहर में यातायात व्यवस्था आंशिक बदलाव किया गया है. मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाली जायेगी, इस दौरान निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा

खूंटी पुलिस ने 174.5 किलो डोडा समेत एक एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:38 PM

मुरहू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन (नं. JH01DF-2328) से 174.5 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. पंचघाघ मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर वाहन को रोका गया, जो मुरहू से सुरसू की ओर जा रहा था. तलाशी के दौरान डोडा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया गया.