न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के रामगढ़ जिले से एक बड़ी हैरान कर देने वाली सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलते हुए पाया गया. मृतक रिया के माता पिता ने अपने दामाद धुरुप के उपर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. शादी हुए अभी एक साल भी नहीं हुए थे पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही रिया के परिजन वहां पहुंचे. माता-पिता ने रिया की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. कूजू ओपी में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई. सीमा देवी का कहना है कि दहेज के लिए उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और गाड़ी की भी मांग की जा रही थी.
उन्होने कूजू ओपी में एफआईआर दर्ज करवाई गई. रिया की शादी धुरुप से हुई थी दोनों अलग जाति के थे. सास ने बताया कि वो जब काम से घर वापस लौटी तो देखी रिया का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो रिया फांसी के फंदे से लटकी हुई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया औऱ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान रिया का मोबाइल व सिम गायब मिला. पति का दावा है कि रिया ने खुद से सिम तोड़ कर फेंका था. पुलिस के अनुसार आरोपी धुरुप का इतिहास काफी आपराधिक है वह पांडे गैंग से जुड़ा रहा है. पुलिस के द्वारा उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में गंभीरता से जुटी हुई है.