NEWS11 स्पेशलPosted at: सितम्बर 04, 2021 Jharkhand High Court में होगी 5 जजों की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदान की मंजूरी
रांची: झारखंड हाईकोर्ट को पांच नए जज जल्द मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियय ने हाईकोर्ट से भेजे गए पांच नामों की मंजूरी प्रदान कर दी है. जल्द ही अब राष्ट्रपति भवन से इसकी मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जाएगी. सभी पांच जज न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. जिन पांच लोगों के नाम की मंजूरी प्रदान की गयी है उनमें प्रधान जिला जज, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ज्यूडिश्यिल एकेडमी के निदेशक गौतम कुमार चौधरी, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची के प्रधान न्यायुक्त नवनीत कुमार और राज्य के विधि सचिव संजय प्रसाद शामिल हैं. हाईकोर्ट में फिलहाल चीफ जस्टिस समेत 15 जज हैं. नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 20 हो जाएगी. जबकि स्वीकृत पद 25 हैं.