रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी पंचायत के ग्राम डोबरोबासा लोलिन केशरी चौक से संकोसाईं सीमा तक और पूर्णिया पंचायत के संकोसाई से डोबरोबासा जाने वाली सड़क में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने रविवार को किया. इस मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि इस सड़क की मांग काफी समय से की जा रही थी, इसको देखते हुए इसका निर्माण किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी आसानी हो जाएगी. खासकर बरसात के दिनों में होने वाली असुविधा से लोगों को राहत मिलेगी. झारखंड सरकार लगातार विकास का काम कर रही है.
वर्तमान समय बजट सत्र चल रहा है. जिसमें राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं पारित की गई है. वहीं रोजगार को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है . जिससे स्थानीय युवकों को झारखंड में ही नौकरी मिल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि प्रत्येक परिवार उन्नत और खुशहाल बने . इसी के तहत योजना बनाकर काम किया जा रहा है. झारखंड सरकार बुनियादी चीजों खासकर सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है जो सड़क 5 साल पहले बना हुआ है. उन सड़कों को बेहतर करने और नया सड़क बनाकर पूरे राज्य को प्रखंड और पंचायत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे लोगों को विकास के रास्ते पर आगे आने में आसानी मिल सके.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को पेयजल समिति अन्य की समस्या से अवगत कराया. जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के द्वारा जहां पेयजल की सुविधा नहीं है उनको चिन्हित किया गया है. इसलिए जल्द से जल्द आप लोगों के पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, पूर्णिया पंचायत मुखिया सुखमति बारी, किरण गोप गुलशन सावैंया, गुरुचरण सावैंया, गंगाधर बोयपाई,बिरूवा लखीन्द्र सावैयां , जिंदर सावैंया, जगमोहन गोप, देव कुमार बांदा, हरिचरण गोप , ग्रामीण मुंडा सुभाष चंद्र सावैयां राजेश गोप समेत अन्य मौजूद थे.