झारखंडPosted at: मई 24, 2025 कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर झारखंड सरकार सतर्क, मंत्री ने कहा नया वेरिएंट काफी वीक घबराने की जरूरत नहीं
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- देश के कई इलाकों में अचानक से कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसे लेकर सरकार भी काफी चिंतित दिख रही है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह भी दे रखी है. इसी बीच राजधानी रांची में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया हैं. झारखंड स्वास्थय मंत्री ने कहा कि नया वेरिएंट काफी वीक है इससे घबराने की जरूरत नहीं. बता दें कि गुजरात, हरियाणा, केरल, और कर्नाटक के बाद उड़ीसा समेत कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं.