Wednesday, Jul 16 2025 | Time 04:55 Hrs(IST)
झारखंड


22 जनवरी को नक्सलियों का झारखंड बंद, कृष्णा हांसदा के गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की सरगर्मी तेज

22 जनवरी को नक्सलियों का झारखंड बंद, कृष्णा हांसदा के गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की सरगर्मी तेज

न्यूज11 भारत




रांची: डुमरी के फतेहपुर से भाकपा माओवादी के सदस्य कृष्णा हांसदा व रेणुका मुर्मू की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के खिलाफ भाकपा माओवादी के झारखंड रीजनल कमीटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 22 जनवरी को 24 घंटे का झारखंड बंद का आह्वान किया है. विज्ञप्ति में लिखा है कि पुलिस कृष्णा हांसदा को 13 जनवरी की सुबह गिरफ्तार कर अभी तक गैर कानूनी तरीक़े से गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है इतने समय बीत जाने के बाद भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया है,और कृष्णा को शारिरिक और मानसिक यातना दिया जा रहा है.

 

इसी के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 22 जनवरी को 24 घंटे झारखंड बंद का आह्वान किया है. माओवादियों ने मांग की है कि अविलंब कृष्णा हांसदा को अदालत में पेश किया जाए. बता दें यह प्रेस विज्ञप्ति भाकपा माओवादी झारखंड रीजनल कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने जारी की है साथ की यह ऐलान भी किया कि 22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद रहेगा.

 

विज्ञप्ति में कुछ जरुरी सेवाओं में छूट दी गयी है जिसमें एंबुलेंस, दूध, पानी, न्यूजपेपर, मेडिकल और अस्पताल की सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा गया है. इस बंद के ऐलान के बाद सुरक्षा बल अलर्ट है. मालूम हो कि इस गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूट गयी है. और अब वो बौखला से गए है. 

 


 

जानिए कौन है कृष्णा हांसदा और क्या है मामला 

 

 झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में इनके नाम का खूब दबदबा हुआ करता था. इस क्षेत्र में नक्सली कृष्णा हांसदा काफी सक्रिय था और उसपर 15 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और 13 जनवरी को भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी मेंबर कृष्णा हांसदा को पुलिस ने गिरिडीह जिला के डुमरी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था.

 

बता दें पुलिस ने कृष्णा हांसदा के पास से दो लाख रुपये नकद बरामद भी किया था. सूत्रों की मानें तो यह पैसे लेवी से प्राप्त हुए थे और कृष्णा को इस पैसे को आगे भेजना था. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 जनवरी को अर्द्धसैनिक बलों और गिरिडीह जिले की डुमरी, निमियाघाट, पीरटांड़ और मधुवन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनामी नक्सली कृष्णा को लुटियो जंगल में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में लेवी की राशि वसूलने के लिए आया था.

 

अधिकारी ने बताया कि कृष्णा के पास से दो लाख रुपये लेवी की राशि और एक पिस्तौल बरामद हुआ है.  इस नक्सली पर गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले में हत्या और विस्फोट के 52 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद उससे मिली सूचनाओं के आधार पर आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई है जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और दूसरे सामान जब्त किये गये हैं.

 

अब पुलिस को है मिसीर बेसरा की तलाश

 

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान तेज है. पिछले साल ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त करा लिया गया, अब सुरक्षा बल दूसरे इलाकों पर फोकस कर रहे हैं. भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली मिहिर बेसरा की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है.

 

दूसरी तरफ यह दस्ता भी लगातार कमजोर हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी अभियान को तेज कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में बड़े-बड़े लोगों द्वारा गिरफ्तार नक्सली को लेवी देने की बात सामने आई है लेकिन उसका फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता और अभी भी छापेमारी जारी है.

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.