न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभात भूषण सिंह को आरोप मुक्त कर दिया है. वहीं, कुमुदिनी टुडू को दो वेतन वृद्धि का दंड अधिरोपित किया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.
(i) प्रभात भूषण सिंह, झा0प्र0से0 (तृतीय बैच, कोटि क्रमांक-236/20) को आरोप मुक्त किया है.
(ii) कुमुदिनी टुडू, झा0प्र0से0(कोटि क्रमांक-35/20), तत्कालीन अंचल अधिकारी, नामकुम, रांची के विरूद्ध असंचयात्मक प्रभाव से 02 वेतन वृद्धि पर रोक का दण्ड अधिरोपित किया जाता है.