Thursday, Jul 17 2025 | Time 04:24 Hrs(IST)
क्राइम


झारखंड: लोन दिलाने का झांसा देकर एक महिला ने दूसरी महिला को ठगा

झारखंड: लोन दिलाने का झांसा देकर एक महिला ने दूसरी महिला को ठगा

न्यूज11 भारत


रांची: लोन दिलाने के नाम पर एक महिला ने दूसरी महिला को ठग लिया. मामला जमशेदपुर के गोलमुरी थाना के न्यू टाटा लाइन का है. बताया जाता है कि यहां की गीता देवी को केबुल टाउन की ममता ने पहले लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया. इसके बाद उसी खाते से करोड़ों का लेन-देन करने लगी. जानकारी होते ही गीता सीधे साइबर थाना पहुंचीं. वहां से उन्हें गोलमुरी थाना भेज दिया गया. इस मामले में गीता देवी ने गोलमुरी थाना में शिकायत की है.



 

लोन दिलाने के नाम पर मांगे 30 हजार

गीता देवी का कहना है कि वह मार्केटिंग का काम करती हैं. ममता किराना दुकान चलाती है दोनों के बीच कुछ समय पहले जान-पहचान हुई थी. कुछ महिने पहले ममता ने कहा कि वह लोन दिलाने का काम भी करती है. उसने यह भी कहा कि वह काम के लिए लोन दिलवा देगी, पर कुछ कमीशन लगेगा. दो लाख के लोन के लिए ममता ने 30 हजार रुपये मांगे. लोन के लिए टेल्को के HDFC बैंक में 28 मार्च को एक खाता भी खुलवाया. खाता खुलवाने के बाद उसका ATM कार्ड और पासबुक ममता ने ही रख लिया. दो दिनों पूर्व वह बैंक गई तो पता चला कि उसके खाते से करोड़ों की लेनदेन हुआ है, जो उसने नहीं किया है. ममता ने ऐसे कई लोगों से बैंक खाते लेकर धोखाधड़ी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अधिक खबरें
रांची में नशा कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:11 PM

राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका के पास से ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स पर शिकंजा, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:12 AM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.

राजधानी में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की घटना,  पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में महिला से चेन की छिनतई
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 4:20 PM

राजधानी में लगातार बढ़ रहे चैन स्नैचिंग की घटना से राजधानीवासी परेशान हैं. एक बार फिर से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी वारदात रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर की है.