मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो जीत गए हैं. उन्होंने मंगलवार को झामुमो के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती को दो लाख 59 हजार 894 मतों से हराया. सांसद विद्युत वरण महतो ने हैट्रिक लगाई है और नया रिकॉर्ड बनाया है. वह इस सीट पर हैट्रिक लगाने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं. इसके पहले कोई भी सांसद इस सीट से दो बार से अधिक बार सांसद नहीं रह सका था. विद्युत वरण महतो ने तीसरी बार जीत हासिल की है. सांसद विद्युत वरण महतो को 7 लाख 26 हजार 174 मत मिले हैं. जबकि समीर कुमार मोहंती को 4 लाख 66 हजार 392 मत मिले हैं.
सांसद विद्युत महतो की जीत पर जश्न का माहौल है. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध कुमार झा ने बताया कि बागबेड़ा में जश्न का माहौल है. पटाखे दागे जा रहे हैं. इसी तरह पूरे शहर में भाजपा नेता जश्न मना रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मोदी ने बताया कि विद्युत वरण महतो की जीत पर जुगसलाई में भी जश्न मनाया जा रहा है. पटाखे दागे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे इस बात की खुशी है.