न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें पारा शिक्षकों ने बड़ी संख्या में आकलन परीक्षा में सफलता हासिल की है. झारखंड में पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की गई थी. जिसमें करीब के 81 केद्रों पर आकलन परीक्षा में करीब 41,453 पारा शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें 30,953 पारा शिक्षक पास हुए जबकि 10,500 पारा शिक्षक असफल रहे.
असफल शिक्षकों को फिर मिला मौका
वही, जो शिक्षक सफल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन और अवसर प्रदान किया जाएगा. फिर भी पास नहीं करते हैं तो पारा शिक्षक के पद पर कार्य करते रहेंगे पर मानदेय में वृदि नहीं होगा.
मानदेय में 10 प्रतिशत तक होगी बढ़ोतरी
इस परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता खुल जाएगा. आकलन परीक्षा पास करने वाले सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
जैक द्वारा जारी किए परिणाम के अनुसार, पारा शिक्षक आकलन परीक्षा एल-1 में 25,614 परीक्षार्थी जबकि एल-2 में 5.339 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बता दें, एल-1 में कुल 35,418 पारा शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी थी. इनमें से 25,614 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. एल-2 की परीक्षा में बैठे 6,035 परीक्षार्थियों में से 5,339 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.