Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:45 Hrs(IST)
  • रांची के अपर बाजार स्थित गोविंद भंडार में लगी आग
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड


JAC Board Exam 2025: मैट्रिक और इंटर के एग्जाम आज से शुरू, 7.84 लाख छात्र दे रहे परीक्षा

JAC Board Exam 2025: मैट्रिक और इंटर के एग्जाम आज से शुरू, 7.84 लाख छात्र दे रहे परीक्षा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज शुरू हो गई हैं. शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जैक ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा सुबह की पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. 




बता दें कि राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. पिछले वर्ष 2024 की तुलना में, मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संकायों में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,21,678 और इंटर के लिए 3,44,842 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में मैट्रिक के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 आवेदन आए हैं. जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं आज, 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.




प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 


वहीं, मैट्रिक के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से लेकर 20 मार्च तक विद्यालयों द्वारा ली जाएगी. बता दें कि सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. जबकि इंटर के साइंस, आट्स और कॉमर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक दोनों पालियों में की जाएगी.









बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही फोन होगा. अन्य कोई भी केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है. जैक ने बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं. ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो. 




 

परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा

मैट्रिक-इंटर की सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. लोक परिशांति भंग होने की संभावना को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित परीक्षा केन्द्रों के 100 की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा के दौरान बीएनएसएस के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित किया है.

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:27 AM

झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. सूबे के अलग- अलग भागों में तीनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

वाहन की चपेट में आने से विद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:32 PM

सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.

सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.