Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:39 Hrs(IST)
झारखंड


JAC Board Exam 2025: मैट्रिक और इंटर के एग्जाम आज से शुरू, 7.84 लाख छात्र दे रहे परीक्षा

JAC Board Exam 2025: मैट्रिक और इंटर के एग्जाम आज से शुरू, 7.84 लाख छात्र दे रहे परीक्षा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज शुरू हो गई हैं. शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जैक ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा सुबह की पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. 




बता दें कि राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. पिछले वर्ष 2024 की तुलना में, मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संकायों में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,21,678 और इंटर के लिए 3,44,842 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में मैट्रिक के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 आवेदन आए हैं. जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं आज, 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.




प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 


वहीं, मैट्रिक के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से लेकर 20 मार्च तक विद्यालयों द्वारा ली जाएगी. बता दें कि सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. जबकि इंटर के साइंस, आट्स और कॉमर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक दोनों पालियों में की जाएगी.









बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही फोन होगा. अन्य कोई भी केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है. जैक ने बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं. ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो. 




 

परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा

मैट्रिक-इंटर की सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. लोक परिशांति भंग होने की संभावना को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित परीक्षा केन्द्रों के 100 की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा के दौरान बीएनएसएस के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित किया है.

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.