न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हज़ारीबाग़ जिले में अवैध कोयला कारोबार सुर्खियों में है. प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ समय के लिए इस धंधे में गिरावट जरूर आती है, लेकिन फिर से वही सिलसला शुरू हो जाता है . जिले के चरही थाना क्षेत्र से प्रतिदिन कई अवैध कोयले से लदी गाड़ियों के निकलने की खबरें सामने आ रही हैं.
कौन चला रहा है काले कोयले का काला खेल?
इस अवैध कारोबार में ऋषि नामक कारोबारी प्रमुख रूप से सामने आया हैं. आरोप है की बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की गाड़ियों से मोटी रकम अर्जित कर रहा . यह भी बताया जा रहा है कि लंबे समय से ऋषि इस अवैध गतिविधि में संलिप्त हैं और अब यह सवाल उठने लगा है कि ये किसके इशारे पर काम कर रहा है ?
क्या कहते है चरही थाना प्रभारी
इस बाबत चरही थाना प्रभारी कुंदन विमल से बात चित की गई तो उन्होंने बताया की जैसे ही सूचना मिलती है कारवाई की जाती है .
सात थानों से होकर निकल रही हैं गाड़ियाँ — फिर भी सब चुप क्यों?
चरही थाना क्षेत्र से निकलने वाली ये अवैध गाड़ियाँ हज़ारीबाग जिले के सात थाना क्षेत्रों — चरही, मुफस्सिल, कोर्रा, इचाक, पदमा, बरही और चौपारण — से होकर बाहर जाती हैं. इतने लंबे रूट पर बिना किसी रोक-टोक के गाड़ियों का गुजरना गंभीर सवाल खड़ा करता है. क्या पुलिस की चुप्पी और नजरअंदाज़ करना संयोग है या कोई साजिश?
सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान
अवैध कोयले के इस खेल से न सिर्फ कानून-व्यवस्था को धक्का लग रहा है, बल्कि सरकार को राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है. कोयले की अवैध निकासी से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये की चपत लग रही है.
अब सवाल उठता है — कार्रवाई कब?
क्या जिला प्रशासन और पुलिस महकमा इन गतिविधियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा? या फिर यह काला कारोबार यूं ही जारी रहेगा?
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी अवैध कोयले के कारोबार पर उठाई आवाज़
इधर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी चरही क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले के काले कारोबार पर नाराज़गी जताई है . उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला प्रशासन क ये अवगत करवाया गया है कि इन क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार तेज़ी से फल फूल रहा है,बावजूद इसके इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है . विधायक ने ये दावा किया है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज भी है जिन्हें जल्द ही वे न्यूज़ 11 भारत को उपलब्ध करवाने की बात भी कही है.
अगले अंश में पढ़े इस काले कारोबार में और कौन है संलिप्त..