NEWS11 स्पेशलPosted at: अगस्त 14, 2021 IPS अमन कुमार बने राज्यपाल के OSD
रांची सिटी एसपी के पद पर भी रह चुके है अमन कुमार
रांची: आईपीएस अमन कुमार को राज्यपाल का ओएसडी बनाया गया है. इससे पहले सीटीसी मुसाबनी में पदस्थापित थे. अमन कुमार रांची सिटी एसपी के पद पर भी रह चुके हैं. रांची सिटी एसपी रहते हुए अमन कुमार ने कई बड़े अपराधियों को अपने नेतृत्व में पकड़ा गया और उन्हें जेल भेजा था. अमन कुमार वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले राज्यपाल के ओएसडी मनोज रतन थे. मनोज रतन को हजारीबाग एसपी बनाने के बाद ओएसडी का पद खाली था.