न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके और झारखंड से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर सौरभ तिवारी ने किक्रेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. सौरभ तिवारी ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे. आगे सौरभ तिवारी ने कहा है कि युवाओं को क्रिकेट में मौका मिलना चाहिए.
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सौरभ (34 वर्षीय) बीते कुछ समय से घुटने की इंजरी से परेशान रह रहे थे. और इस वक्त वे घरेलू टीम झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ आगामी 16 फरवरी 2024 से शुरू हो रहे मैच में वे आखिरी बार नजर आने वाले हैं. सौरभ तिवारी ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल लिया था. साल 2006-07 में सौरभ तिवारी ने रणजी अभियान की शुरूआत की थी जिसमें दम दिखाने के बाद उन्होंने साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में मलयेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे.
साल 2010 में किया था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खरीदा था. जिसके बाद साल 2010 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए सौरभ तिवारी ने 419 रन बनाए. इसके बाद सौरभ को टीम इंडिया से एशिया कप के लिए बुलावा आया मगर इस बीच उन्हें डेब्यू लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा था इसके बाद अक्टूबर 2010 में सौरभ तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महज 3 ही मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 49 रन ही बना पाए. इस बीच दो मौकों पर सौरभ नाबाद रहें. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 115 मैचों में सौरभ के नाम कुल 8030 रन हैं. वहीं T20 में 181 मैच खेलकर सैरभ ने कुल 3454 रन बनाए थे जबकि लिस्ट ए करियर में सौरभ ने 116 मैचों में 4050 रन बनाए.