प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले में पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा में एक अलग पहचान स्थापित करने वाली संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा होटल एके इंटरनेशनल में इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभा रघुनंदन शामिल हुई. क्लब की अध्यक्ष सरिता खंडेलवाल के द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम मे क्लब के विस्तार तथा सामाजिक क्रिया के कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि प्रभा रघुनंदन ने सरिता खंडेलवाल सरिता खंडेलवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में वर्ष 2024 एवं 25 का कार्यकाल एक स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए ऐसी में ईश्वर से कामना करती हूं आप सामाजिक क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति बढ़-चढ़कर निभाएं. आपके बाद आने वाले अध्यक्ष इस बात को सोचकर अचंभित हो जाए कि आपने इतनी बेहतर तरीके से कार्य कैसे किया. पूरा आपको बहुत-बहुत बधाई.
अध्यक्ष सरिता खंडेलवाल ने कहा कि जो दायित्व मुझे प्रदान किया गया है, उसे पर सदैव खड़ा उतरूंगी, सामाजिक क्षेत्र में एक अलग जज्बों के साथ कार्य करुंगी मेरी टीम अनेकों प्रकार के कार्य अब तक कर चुकी है यह वर्ष मेरे जीवन का सबसे महत्वाकांक्षी पाल है मैं निसंदेह आने वाले अध्यक्ष को कुछ अलग देखने को मिलेगा. मौके पर सरिता खंडेलवाल,ज्योति खंडेलवाल,परिता ताम्बी,मीता अग्रवाल पूजा अग्रवाल, भावना सिन्हा,पुनित कौर रेनू बरनवाल(सचिव),गुरुमीत कौर,सुधा पसरीचा,रीना गुप्ता ,नूतन प्रसाद (कोषाध्यक्ष),स्वीटी अग्रवाल मृणालिनी मौजूद रही.