फेसबुक के स्वाोमित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है ये ऐप
फेसबुक के स्वाोमित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है ये ऐप.
इंस्टाग्राम ने शॉर्ट वीडियो फीचर Reels को भी सबसे पहले भारत में ही शुरू किया था. फिलहाल इसे वर्ल्ड मार्केट में नहीं उतारा गया है.
Instagram Lite App एंड्रॉयड फोन यूजर्स के डाटा की बचत भी करेगा. इसका साइज 2 एमबी से भी कम होने के कारण यह कम स्पेस भी लेता है. ये ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
इंस्टाग्राम के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) विशाल शाह ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट के दौरान बताया कि भारत उनके लिए बहुत ही अहम बाजार है. भारतीय बाजार इनोवेशन के लिए टेस्टिंग ग्राउंड रहा है.कंपनी ने रील्स टैब को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया. उन्होंइने कहा कि वह भारत में इंस्टाग्राम के विस्तार के लिए इंस्टाग्राम लाइट की टेस्टिंग का ऐलान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंस्टाग्राम लाइट साइज में 2 एमबी से भी कम है. इसे भारत में यूजर्स को बेहतर क्वालिटी का अनुभव और एक्सेस देने के लिए बनाया गया है. फिलहाल इसका iOS वर्जन नहीं है .
इंस्टााग्राम लाइट ऐप पर कोर इंस्टाग्राम जैसा ही अनुभव मिलेगा. हालांकि, इसमें Reels और IGTV जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे. इंस्टाग्राम लाइट ऐप बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्न ड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध होगा. फेसबुक और दूसरी कंपनियां जैसे लिंक्डाइन और ट्विटर ऐसे ही लाइट ऐप्स यूजर्स को ऑफर करती हैं, जिनकी मदद से वे कम डाटा का इस्तेमाल करके प्लेटफॉर्म के मुख्य फीचर्स को एक्सेस कर सकें. विशाल शाह ने बताया कि भारत ग्लोबल ट्रेंड बना रहा है. दरअसल, रील्स पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा शेयर किए गए पांच गानों में से दो भारतीय कलाकारों के ही होते हैं.