Thursday, Jul 10 2025 | Time 11:05 Hrs(IST)
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रांची दौरा,  27वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
शिक्षा-जगत


Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में 372 पदों पर भर्ती, यहां जाने कैसे करें अप्लाई और अन्य डिटेल

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में 372 पदों पर भर्ती, यहां जाने कैसे करें अप्लाई और अन्य डिटेल
न्यूज11 भारत 

रांची: इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका. इंडियन नेवी ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती चार्जमैन-II के 372 रिक्त पदों के लिए है. आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई हैं. इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत चार्जमैन- II के 372 रिक्त पदों को भरा जाएगा.




आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित विषय के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए.

 

भारतीय नौसेना भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 278 रुपये का भुगतान करना होगा. सभी महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और ESM उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई हैं.





 

इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं. होमपेज पर Join Navy फिर Ways to Join पर क्लिक करें. इसके बाद सिविलियन और फिर चार्जमैन-II पर क्लिक करें. अप्लीकेशन फॉर्म भरें. सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. और भविष्य के प्रिंटआउट निकलवा लें.

 

अधिक खबरें
अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट
जून 25, 2025 | 25 Jun 2025 | 5:45 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह नई व्यवस्था वर्ष 2026 से लागू होगी और इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी और तनावमुक्त परीक्षा का अवसर देना है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस मॉडल को स्वीकृति दे दी है. नए नियमों के तहत, पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक रहेगी.

झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली,आज से 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
जून 18, 2025 | 18 Jun 2025 | 12:50 PM

झारखंड में प्लस-2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए आज (18 जून) से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. यह प्रक्रिया 17 जुलाई तक चलेगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा 510 सरकारी प्लस-2 उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य के 1373 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की

गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में किया शानदार प्रदर्शन, 720 में से 639 अंक प्राप्त कर बने झारखंड टॉपर
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 9:44 PM

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है. हिमांशु ने 720 में से 639 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 134 हासिल की है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है.

झारखंड: नई शिक्षा नीति से सरकार की बढ़ी टेंशन, 2 लाख छात्रों का भविष्य अधर में!
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 8:39 PM

झारखंड के कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इस फैसले से राज्य के 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह निर्णय नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है, जिसके बाद झारखंड सरकार के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं.

NEET-PG परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा, Supreme Court ने अनुमति तो दी, लेकिन NBE से पूछे तीखे सवाल
जून 06, 2025 | 06 Jun 2025 | 6:07 PM

देशभर के करीब 2 लाख परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG परीक्षा तारीख 3 अगस्त 2025 निर्धारित कर दी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने सुप्रीम कोर्ट में तारीख को लेकर याचिका दायर की थी, जो स्वीकार कर ली गयी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त 2025 को परीक्षा कराने पर अपनी सहमति दे दी है