टेनिस में भारत के लिए निराशा. महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले ही राउंड में बाहर हो गईं. उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-0 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे सेट में वे 5-3 से आगे थीं. लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की. उन्होंने दूसरा सेट टाइब्रेकर में जीता. वहीं तीसरे सेट में टाइब्रेकर में 7-0 से आगे थीं लेकिन सानिया और अंकिता ने वपासी करते हुए स्कोर को 8-8 तक पहुंचाया, जिसके बाद यूक्रेन की जोड़ी ने मैच 6-0, 6-7(0). 8-10 से जीता.
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ग्रुप जे के अपने पहले मैच में महिला एकल मे इजराइल की कारपोवा को पहले सेट में 21-7 और दूसरे सेट में 21-10 से मात दी.
टोक्यो ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. आज भारत के पास निशानेबाजी में मेडल बटोरने का मौका है. इसके साथ-साथ हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग समेत कई मुकाबले हैं. इससे पहले शनिवार को भारत ने अपना खाता खोल लिया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.