न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इंगलैंड के बर्मिंघम में गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया है. भारत चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच गुरुवार को खेलना था. लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने के लिए मना कर दिया है. बता दें कि सेमीफाइनल ही नहीं, इससे पहले लीग मैच में भी भारत ने पाकिस्तान से एक मैच नहीं खेला जिसके कारण मैच का अंत उसे दे दिया गया.
भारतीय खिलाड़ियों ने तो पाकिस्तान मैच खेलने से इनकार तो किया ही, टूर्नामेंट के एक प्रायोजन EaseMyTrip ने सेमीफाइनल के मुकाबले से खुद को अलग कर लिया था. EaseMyTrip का कहना है कि आंतकवाद फैलाने वाले देश के खिलाफ मैच से खुद को अलग करते हैं. यही बात भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी कही कि पहलगाम में आतंक फैलाने वाले देश की टीम के साथ हम मैच नहीं खेलेंगे.
हालांकि गुरुवार को इस मैच को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. फिर भी ट्रैवल-टेक कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने भारत का पक्ष जानने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के लोगों ने अपनी बात कह दी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में भारत और पाकिस्तान मैच से नहीं जुड़ेगा. कुछ चीज़ें खेल से भी बड़ी होती हैं. देश पहले, व्यापार बाद में.
बता दें कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा के महुलचूंई में चला नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान, थाना प्रभारी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी