न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नया भारत है जो अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा, संप्रभुता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. आज जिस तरह से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है उसे पूरा देश गौरवान्वित है.
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है अपने भारतीय सेना पर, राजनीतिज्ञों पर और देश के नेतृत्वकर्ता पर जिन्होंने पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद और उनके द्वारा किए गए पहलगाम में कायरतापूर्ण घटना का मुहतोड़ जवाब दिया. इस घटना का विरोध पूरे भारत में था और प्रधानमंत्री ने इस आतंकवाद के खिलाफ सीधी कार्रवाई की. भारतीय सेना ने आतंकवाद को पोषित करने वाले पाकिस्तानई आतंकवादी और उनके आकाओं को उनके घर में घुसकर, उनके आतंकी ठिकानों के साथ निस्तोनाबूत कर दिया. भारतीय सेना ने पूरी सटीकता के साथ इस कार्यतापूर्ण घटना के आकाओं को जवाब दिया है और पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंक के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में भारत को शून्य क्षति हुई वहीं 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. वही हमारी सेना इस्लामाबाद तक पहुंच चुकी थी. भारत के इस पराक्रम और शौर्य को देखने के बाद पाकिस्तान युद्ध विराम की भीख मांगनी शुरू की जिसे भारत ने अपने शर्तों पर माना है. अमर कुमार बाउरी ने साफ तौर पर प्रधानमंत्री के उस वाक्य को दोहराया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि "टेरर और टॉक" एक साथ नहीं हो सकती "टेरर और ट्रेड" एक साथ नहीं हो सकती. "पानी और खून" एक साथ नहीं बह सकता. यह नया भारत है और भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी मंच पर सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेगी. अंत में अमर कुमार बाउरी ने देश के 140 करोड़ जनता के साथ भारतीय सेना, सभी राजनीतिज्ञों और देश नेतृत्व को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी.