Tuesday, Jul 15 2025 | Time 03:19 Hrs(IST)
खेल


पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक

पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक

न्यूज11 भारत





रांची/ डेस्क: Ind vs Ban 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 280 रन के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की. मुकलबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए. जिसके बाद बांग्लादेश ने 10 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वहीं भारत ने दुबारा बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए और पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने के न्योता दिया. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश की टीम ना कर सकी. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने लंच ब्रेक से पहले 234 रनों पर ही ढेर हो गई. मुकाबले में भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का जादू चला. मुकाबले में अश्विन ने विकेट का छक्का लगाया. 

 

मैच में चला अश्विन मैजिक

अश्विन ने पहले बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखते हुए शानदार शतक जड़ा. मुकाबले में अश्विन ने 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. वहीं पारी में इनका साथ दे रहे भारत के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 124 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रन  बनाए. जिसके बाद टीम को जीत दिलाने में अश्विन ने अहम भूमिका निभाते हुए बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 

कुल मैच 14 

भारत जीता 12 

बांग्लादेश जीता 0 

ड्रॉ 2

 


 

भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट) 

कुल मैच: 35

भारत जीता: 16 

ड्रॉ: 7    

भारत हारा: 11    

टाई 1

 

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 

2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 

2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)

2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)

2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 

2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

 

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

 

अधिक खबरें
15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.

टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:51 PM

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता

इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट