न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्क: Ind vs Ban 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 280 रन के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की. मुकलबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए. जिसके बाद बांग्लादेश ने 10 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वहीं भारत ने दुबारा बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए और पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने के न्योता दिया. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश की टीम ना कर सकी. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने लंच ब्रेक से पहले 234 रनों पर ही ढेर हो गई. मुकाबले में भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का जादू चला. मुकाबले में अश्विन ने विकेट का छक्का लगाया.
मैच में चला अश्विन मैजिक
अश्विन ने पहले बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखते हुए शानदार शतक जड़ा. मुकाबले में अश्विन ने 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. वहीं पारी में इनका साथ दे रहे भारत के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 124 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रन बनाए. जिसके बाद टीम को जीत दिलाने में अश्विन ने अहम भूमिका निभाते हुए बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 35
भारत जीता: 16
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.