Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
क्राइम


पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी ने निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार, 11 पर FIR दर्ज

पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी ने निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार, 11 पर FIR दर्ज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पांडेय गिरोह के गैंगवार मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने निशि पांडेय, निशांत सिंह सहित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी को पलामू लाने की प्रक्रिया चल रही है. पलामू के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. 


बता दें कि रविवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत और दीपक पर रामगढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और कोयलांचल क्षेत्र में उनकी अन्य गिरोहों के साथ वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इस घटना के बाद पलामू पुलिस ने सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया है.


भरत पांडेय और दीपक साव के बीच गैंगवार के मामले में पलामू के चैनपुर थाना में 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नौ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. भरत पांडेय के पिता के आवेदन के आधार पर रामगढ़ पतरातू के निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान


इस मामले की जांच चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा करेंगे. पुलिस को दिए गए आवेदन में भरत पांडेय के पिता ने उल्लेख किया है कि 8 महीने पहले भरत जेल से रिहा हुआ था और हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं.

अधिक खबरें
डबल मर्डर मामले में पांचवे आरोपी विनय कुमार उर्फ विनय साव पर आरोप गठित
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 1:01 PM

डबल मर्डर मामले में पांचवे आरोपी विनय कुमार उर्फ विनय साव पर आरोप गठित किया हैं. अपर न्याययुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने आरोप गठित किया हैं. 12 अगस्त से गवाह पेश करने का अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने निर्देश दिया हैं.

रांची में नशा कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:11 PM

राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका के पास से ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स पर शिकंजा, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:12 AM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.