Thursday, Jul 10 2025 | Time 11:40 Hrs(IST)
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रांची दौरा,  27वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
क्राइम


पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी ने निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार, 11 पर FIR दर्ज

पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एसआईटी ने निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार, 11 पर FIR दर्ज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पांडेय गिरोह के गैंगवार मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने निशि पांडेय, निशांत सिंह सहित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी को पलामू लाने की प्रक्रिया चल रही है. पलामू के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. 


बता दें कि रविवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत और दीपक पर रामगढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और कोयलांचल क्षेत्र में उनकी अन्य गिरोहों के साथ वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इस घटना के बाद पलामू पुलिस ने सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया है.


भरत पांडेय और दीपक साव के बीच गैंगवार के मामले में पलामू के चैनपुर थाना में 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नौ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. भरत पांडेय के पिता के आवेदन के आधार पर रामगढ़ पतरातू के निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान


इस मामले की जांच चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा करेंगे. पुलिस को दिए गए आवेदन में भरत पांडेय के पिता ने उल्लेख किया है कि 8 महीने पहले भरत जेल से रिहा हुआ था और हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं.

अधिक खबरें
RPF पोस्ट रांची द्वारा ऑपरेशन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 3:44 PM

08 जुलाई को कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची व सीआईबी रांची द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान शाम प्लेटफॉर्म संख्या 01 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी सामान के साथ खड़ा पाया गया.

हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चोरों ने बनाया निशाना, कई कीमती चीजों पर किया हाथ साफ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 4:38 PM

रांची के हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चारों ने निशाना बनाया है. चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय में रखे फ्रिज, सीपीयू, वाटर प्यूरीफायर सहित कई समानों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि हाल के वर्षों में हेहल अंचल कार्यालय में ये चौथी चोरी है. चोरी की वारदात से परेशान होकर ही अंचल कार्यालय परिसर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनाया गया था और साथ ही चौकीदार की प्रतिभूति की है थी. हालांकि, कल चौकीदार छुट्टी पर था. वहीं, चोरी की जानकारी के बाद मौके पर पंडरा ओपी पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

कोडरमा में महिला से 50 हजार की ठगी, मदद के बहाने शातिर ने लगाया चूना
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 2:54 PM

कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे निकालने आई एक महिला से मदद करने के बहाने 500 रु. की ठगी की गई हैं. दरअसल, कोडरमा में सोमवार को एक महिला से बैंक में 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला, जो अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 की निवासी हैं, उसने तिलैया थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 07 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:46 PM

भारतीय एजेंट्स के जरिए चाइना की बड़ी साजिश का खुलासा झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया. मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया है. जो चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे. चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था.

रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.