Friday, May 9 2025 | Time 11:35 Hrs(IST)
  • रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की पोल! दुल्हन का चढ़ा पारा, कहा-नहीं करूंगी शादी
  • रांची में मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड ATS का छापा, सेना की नकली वर्दी बरामद की सूचना
  • भारत पाकिस्तान के युद्ध के बीच कैमूर जिले की सड़कों पर जांच अभियान हुआ तेज
  • भारत- नेपाल सीमा सील, रात 8 से सुबह 8 तक कर्फ्यू
  • भारत का पाकिस्तान पर 'वॉटर अटैक'! भारत ने खोल दिए चिनाब नदी पर सलाल डैम के कई गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
झारखंड » चतरा


जंगल से घायल युवती बरामद मामले में पुलिस ने हमलावर पनवा देवी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

जंगल से घायल युवती बरामद मामले में पुलिस ने हमलावर पनवा देवी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार
न्यूज़11 भारत

चतरा/डेस्क: बीते शनिवार 01 फरवरी को चतरा थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल से घायल युवती को पुलिस के द्वारा बरामद मामले में प्रतापपुर पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी पनवा देवी है. गिरफ्तार पनवा देवी को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने घायल युवती के फर्द बयान के आधार पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 13/25 में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि घायल खुशबु कुमारी से पूछने पर बताया कि हम रानीगंज में अल्ट्रासाउंड में काम करते थें. दिनांक 31 जनवरी को संध्या में ईमामगंज थाना क्षेत्र के कुजेशर गांव निवासी डॉ रंजीत कुमार एवं प्रतापपुर कसमार गांव की पनवा देवी ने कपड़ा खरीदने के बहाने में अपने स्कार्पियो(JH13K 6675) में बैठाया तथा गाड़ी में मुझे सर्दी-बुखार के नाम पर बेहोशी का इंजेक्शन दिया था. जिससे मैं बेहोशी के हालत में हो गई. 

 

उगरमाचा जंगल में गाड़ी से उतारकर मुझे पैर छूने को कहा नही छुने पर डॉक्टर रंजीत ने मुझे पकड़ लिया तथा पनवा देवी जानवर काटने वाले चापड़, चाकू से गर्दन को काटने लगी तथा शरीर पर कई जगहो पर चाकू से वार की.मुझे मृत समझकर जंगल में ही छोड़कर दोनों स्कॉर्पियो से भाग गए. अगले दिन पुलिस ने घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती किया.पुलिस ने आगे बताया कि मानव हत्या मामले में कांड संख्या 19/24 में डॉ रंजीत कुमार,पनवा देवी व रविन्द्र कुमार पर केस दर्ज है.वही डॉक्टर रंजीत फरार चल रहा है. इसके पूर्व में 2023 में पनवा देवी को बिहार पुलिस ने अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मालूम हो कि घायल युवती महिला अपने पुत्र के हत्या के मामले में शेरघाटी जेल में थी. जेल से घायल खुशबु कुमारी व पनवा देवी की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद डॉक्टर रंजीत ने ही दोनो को जेल से बाहर निकाला था. तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. पनवा देवी व रंजीत कुमार के जीवन के बीच के कांटा बन रही खुशबू कुमारी थी. जिसके बाद दोनो ने रास्ते काटा साफ करने के लिए खुशबु की हत्या करने की साजिश रची ,और घटना का अंजाम दिया.

 

डॉक्टर रंजीत कुमार प्रतापपुर में अवैध तरीके से अनु नर्सिंग होम चलाता था.जानकारी के अनुसार इसके आड में वह अफीम का कारोबार भी करता था. जिसके कारण पनवा देवी अफीम के साथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुई थी तथा उसे जेल जाना पड़ा था.नर्सिंग होम में कई बार डॉ रंजीत पर नवजात व प्रस्तुता महिला की हत्या का आरोप लग चुका है .इस घटना दिल दहला देने वाली घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ,तथा डॉ रंजीत को डॉक्टर तथा पनवा देवी को महिला होने की कलंक कही जा रही है.

 

घटना में शामिल डॉ रंजीत की स्कॉर्पियो  को पुलिस ने किया जब्त

विवाहिता युवती को हत्या करने के प्रयास के मामले में शामिल डॉक्टर रंजीत कुमार की स्कार्पियो(JH13K 6675) को बरामद कर प्रतापपुर थाना लाया है .स्कार्पियो बरामदगी डॉ रंजीत के घर इमामगंज कुजेशर से बरामद किया है .पुलिस ने बताया कि इसी स्कार्पियो वाहन में युवती को बैठाकर हत्या करने की साजिश रचा था स्कॉर्पियो से घायल युवती का बिना सीम कार्ड वाला मोबाईल बरामद किया है वही घटनास्थल से चापड़ चाकू पुलिस ने बरामद किया गया है. इस घटना में मुख्य आरोपी डॉ रंजीत कुमार की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी किया जा रहा है जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा.बता दे कि गिरफ्तार पनवा देवी ने युवती की हत्या करने का साजिश व चापड से मारने व स्कॉर्पियो लेकर दोनों भागने का मामला पुलिस के सामने अपना बयान कबूल की है.

 

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

चतरा के पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को किया गया सस्पेंड
मार्च 27, 2025 | 27 Mar 2025 | 12:16 PM

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया हैं. उक्त निलंबित डीआइजी के निर्देश पर किया गया. फिलहाल पुलिस निरीक्षक अवध सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया हैं. सूत्रों के अनुसारम, कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें थाना प्रभारी ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया.

प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था नवजात बच्चों की खरीद-बिक्री, नर्सिंग होम को किया गया सील
मार्च 26, 2025 | 26 Mar 2025 | 2:23 PM

चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात और नवजात शिशु की बिक्री का मामला उजागर हुआ है. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज और अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने मिलकर नर्सिंग होम पर छापेमारी की और उसे सील कर दिया गया है. एसडीओ को जानकारी मिली थी कि यहां एक अविवाहित महिला ने सात महीने का प्रसव कराया और उसके स्वस्थ नवजात को पांच लाख रुपये में बेचा गया

चतरा के दर्जी की बदली किस्मत! बिगहा मोहल्ला के मो. शाहिद बने करोड़ों के मालिक
मार्च 26, 2025 | 26 Mar 2025 | 12:43 PM

लॉटरी हमेशा से ही ऐसी चीज रही है जो पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करती हैं. कई बार लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का सहारा लेते है तो कई बार किस्मत इतनी चमकती है कि अचानक से किसी की जिंदगी बदल जाती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां चतरा शहर के बिगहा मोहल्ला के मो. शाहिद ने एक अनोखी जीत के साथ अपनी जिंदगी बदल दी हैं.

चतरा: चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 7:10 AM

झारखंड के चतरा शहर में हुए चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सदर थाना पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और बांस के डंडे समेत अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं. जल्द ही चतरा पुलिस इस मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.