Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:00 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
क्राइम


छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों का कोर्ट में सीआरपीसी 313 का बयान हुआ पूरा

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों का कोर्ट में सीआरपीसी 313 का बयान हुआ पूरा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
 8वीं की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों का कोर्ट में सीआरपीसी 313 का बयान पूरा हो गया हैं. 25 फरवरी से आरोपी खुद के बचाव में गवाह पेश करेगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया हैं. मामले में रमेश उरांव , नवीन उरांव और प्रमोद उरांव आरोपी हैं.

 

बता दें कि 26 सितंबर 2021 की शाम पीड़िता अकेले ही घर से कुछ दूरी पर दुकान में सामान खरीदने गयी थी. दुकान से वापस लौटने के क्रम में रास्ते में 3 आरोपियों ने उसे बहला -फुसलाकर पास के खेत में ले गये थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए थे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को धमकाया और उसके साथ किए गए कुकृत्य की बात किसी को नहीं बताने को कहा था.

 

आरोपियों द्वारा ये भी कहा गया अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो उसके साथ-साथ पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी. घटना के बाद नाबालिग पूरी तरह सहम गई और कुछ दिनों तक उसने ये बात किसी को भी नहीं बताई थी. हालांकि, किसी तरह हिम्मत कर उसने ये बात अपनी मां को बताई, लेकिन समाज के लोक-लाज के भय के कारण थाने की दहलीज तक पहुंचने की हिम्मत उसकी मां भी नहीं जुटा पा रही थी. वही आरोपियों को जब ये जानकारी मिली कि पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दी तब वे मामले को रफा-दफा करने का भी दबाव बनाए थे. लेकिन पीड़िता की मां ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और थाने की दहलीज तक पहुंची, जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई थी. 
अधिक खबरें
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 5:51 PM

रांची के बरियातू में हुए 7 मार्च को कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिटी एसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. एक साथ 6 डाइमेंशन पर जांच शुरू हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की रेकी 4 मार्च को की गई थी. अनुसंधान में गाड़ी का एक नंबर मिला, उस गाड़ी को प्रोवाइड करवाने वाला रांची का ही था. मामले को लेकर अन्य राज्यों में भी छपेमारी की जा रही ही. इस छापेमारी में करण उरांव पहले पकड़ में आया. इस वारदात का मास्टरमाइंड प्रेम पांडे है, जो जो कि विकास तिवारी गिरोह से संपर्क रखता था. अमन साहू के कहने पर इस पूरे कांड को अंजाम दिया गया.

हत्या का आरोपी जगदीश मुंडा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 5:09 PM

हत्या के आरोप में जेल में बाद आरोपी जगदीश मुंडा को तीसरी बार जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्यायुक्त की कोर्ट ने तीसरी बार आरोपी की जमानत याचिका की खारिज. आरोपी 11 जुलाई 2024 से जेल में बंद है . हत्या का मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र की है. बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी पर आरोप है. मामले को लेकर बच्चे का चाचा सोमनाथ महतो ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की और शव को जिकरा फॉल के पास नाले में फेक दिया था

छत्तीसगढ़ एसीबी ने शराब घोटाले के मामले में IAS विनय कुमार चौबे के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमाती मांगी
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 3:20 PM

कथित तौर पर हुए शराब घोटाले के मामले में IAS विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ एसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. इस मामले को लेकार छत्तीसगढ़ एसीबी ने झारखंड सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. बता दें कि इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नवंबर 2024 में पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने की अनुमति दी थी.

बहुचर्चित एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार के डीजे ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या के मामले में 10 पर आरोप गठित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 2:01 PM

बहुचर्चित एक्ट्रीम स्पोर्ट्स बार के डीजे ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या करने का मामले में 10 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपर न्यायुक्त सुनील दत्ता द्विवेदी की कोर्ट ने मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उनके पिता अशोक सिंह के साथ समीरूदीन, प्रतीक, मृत्युंजय कुमार, प्रकाश कुमार दिवाकर उपाध्याय, अलोक दीवा,पंकज कुमार,और सुमित कुमार पर आरोप गठित किए गए हैं. 26 मार्च से मामले में गवाही शुरू होगी. अभियोजन पक्ष गवाह पेश करेगा.

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जिला प्रशासन का चला अभियान, कई के चालान कटे
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 10:52 AM

राजधानी रांची में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सोमवार की देर रात जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालक ऐसे मिले, जिन्होंने शराब पी रखी थी. ऐसे लोगों का चलान काटा गया. जुर्माना की वसूली की गई.