Tuesday, May 21 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक ही बना अभियुक्त, एफआईआर दर्ज

धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक ही बना अभियुक्त, एफआईआर दर्ज

 मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्कः धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस दुर्घटना में गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के भालकी के सुरगी गांव के मित्तन कैवर्त की मौत हुई थी. मित्तन कैवर्तो 6 अप्रैल को हुई इस दुर्घटना में घायल हुए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एमजीएम अस्पताल से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजन सुशांत कैवर्त के आवेदन पर इस दुर्घटना में मृतक मित्तन कैवर्त पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक मित्तन कैवर्त को ही इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.

 


 

परिजन के बयान के आधार पर दर्ज हुआ है केस 

धालभूमगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि यह प्राथमिकी उनके परिजन सुशांत केवर्त के आवेदन पर दर्ज हुई है. आवेदन में लिखा था कि स्कूटी चालक मित्तन कैवर्त तेजी से स्कूटी चला रहे थे और अपने ही स्कूटी के अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी हो गए. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई. पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने से मृतक का अगर बीमा होगा तो उसका लाभ उसे मिलेगा. इसके अलावा अन्य लाभ भी मिल सकता है. इसीलिए प्राथमिकी दर्ज हुई है. क्योंकि परिजनों ने यह बताया कि मृतक मित्तन कैवर्त की स्कूटी को किसी दूसरे ने टक्कर नहीं मारी. खुद उनकी ही स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई थी. इसीलिए इस मामले में मित्तन कैवर्त को ही आरोपी या अभियुक्त बनाया गया है.

 

 पुलिस को नहीं करनी होगी गिरफ्तारी 

धालभूमगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक के परिजन का बयान एमजीएम अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों ने लिया. इसीलिए उसी बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि क्योंकि इस मामले में मृतक आरोपी बने हैं. इसलिए इस केस में गिरफ्तारी का कोई सवाल नहीं है. पुलिस को इस केस में गिरफ्तारी नहीं करनी पड़ेगी.
अधिक खबरें
पाइप लाइन का लोहा काटने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:52 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अभिजीत पावर प्लांट के पूर्वी दिशा स्थित चट्टी नदी के समीप अवैध रूप से लोहे के पाइप की कटिंग कर रहे एक युवक की स्क्रैप से दबाने से मौत होने का मामला सामने आया है. मामला रविवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सकिन्द्र राम पिता कुंदन राम (चकला) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत पावर प्लांट द्वारा पूर्व दिशा में रिजर्व वायर हेतु पाइपलाइन का निर्माण कराया गया था, यह बड़े व चौड़े व्यास के पाइप पानी को रिजर्व वायर तक पहुंचाने के लिए लगाया गया था. पिछले दिनों अभिजीत पावर प्लांट से लगातार स्क्रैप चोरी काम मामला सामने आ रहा था

बाराद्वारी के कुम्हारपाड़ा के मंदिर में 6 जून को आयोजित होगा भव्य जागरण 5 जून को निकलेगी कलश यात्रा
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:42 PM

बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इसमें मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 जून को सुबह 6 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है.

पीएम माल में डीसी ने लांच किया जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग 'देश ये आगे बढ़ेगा', चला मतदाता जागरूकता अभियान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:33 PM

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर ले जाते हुए रविवार को पीएम मॉल में युवाओं के बीच 25 मई को मतदान का संदेश दिया गया. लगभग 5000 लोग इस विशेष पल के गवाह बने.

कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की चुनावी  सभा में भारी  संख्या  मे कोल्हान के अधिवक्ता भी  भाग लेंगे: राजेश शुक्ल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:43 PM

प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग झारखंड प्रदेश के प्रदेश संयोजक और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल होने वाली घाटशिला की चुनावी सभा मे भारी संख्या मे कोल्हान प्रमंडल के विधि और कानून विभाग के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी भारी संख्या मे भाग लेंगे.

JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:39 PM

जेएससीए की ओर से आयोजित बी डिवीजन टूर्नामेंट में घाटशिला रुरल ब्लू की टीम चैंपियन बन गई है और ए डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है. जेएसएसी रूरल कमेटी ने आज शनिवार को सभी खिलाड़ियों को पथेर पांचाली में एक समारोह में सम्मानित किया गया.