न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी रांची में अब से कुछ ही पल में जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश शुरू होने वाली है. मौसम विभाग रांची ने अलर्ट जारी करते हुए लोहरदगा के रास्ते से बारिश के शुरू होने की बात कही है. लोगों को इस बीच राहत मिलेगी साथ ही ठंडक एक्टिविटी 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हवाएं चलेंगी.
जारी अलर्ट के अनुसार, राजधानी रांची समेत चतरा, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम, हजारीबाग जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है इन जिलों में तेज गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस बीच इन जिले के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा हैं साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग के अनुसार मानसून तक उतार-चढ़ाव बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून पूर्व की गतिविधियां अब मौसम को प्रभावित करेंगी. इससे मानसून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव होगा. 28 मई के बाद रांची समेत कई हिस्सों में बारिश में कमी आ सकती है.