झारखंड » कोडरमाPosted at: जून 10, 2025 कोडरमा में भीषण गर्मी में पीने का पानी तक नसीब नही लेकिन हज़ारो लीटर पानी रोज सड़कों पर बह रहा
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: एक तरफ कोडरमा भीषण गर्मी की चपेट में है. जहाँ लोग बूंद-बूंद पानी को लोग तरस रहे है. वही रोज हज़ारो लीटर सप्लाई पानी सड़को पर बहे जा रहा है. ये नज़ारा रांची पटना रोड के बायपास रेलवे ओवर ब्रिज का है. जहाँ सप्लाई पानी का पाइप के महीनों से फटा हुआ है और हर रोज यहां से हज़ारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. स्थिति ये है कि जिस जगह से ये पानी बह रहा है, उसके ठीक बगल में तालाब बन गया है लेकिन विभाग गहरी नींद सोया हुआ है. शहर में इस भीषण गर्मी में लोगो को सप्लाई का पानी नसीब नही हो पा रहा है. स्थानीय लोग बताते है कि सप्लाई का पानी शहर में कभी-कभी आ पाता है जो एक गंभीर समस्या है. लापरवाही देखिए इस सड़क से दिन भर कई अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी इसे देखने वाला नही. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पूरा सिस्टम भगवान भरोसे है.