झारखंड » गुमलाPosted at: मई 17, 2025 भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में 3 मजदूरों ने एक युवती के साथ किया गैंगरेप
तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गुमला जेल
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपीयों रायडीह थाना क्षेत्र के परसा गाँव निवासी किसन उराँव(45),रामसाय उराँव(38) और संजू उराँव (45)को भरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि ये तीनो आरोपी मजदूरी का काम करने भरनो प्रखंड के ज़ुरा गाँव के एक ठेकेदार राजमिस्त्री के अधीन काम करने भरनो आये हुए थे.जिन्हें ठेकेदार द्वारा एक किराए का रूम लेकर रखवाया गया था.उसी रूम में एक दिन पूर्व तीनों मजदूरों ने शराब के नशे में दाई का काम करने वाली युवती को बहला फुसलाकर रूम में बुलाया और रातभर उसके साथ गैंगरेप किया था.जिसके बाद घटना की सूचना भरनो पुलिस को मिलते ही पुलिस ने युवती के बयान पर तीनों के खिलाफ केश दर्ज करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज गुमला जेल भेज दिया.