प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो थाना क्षेत्र में तीन मजदूरों ने एक युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने त्वरिक कार्यवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.प्रखंड मुख्यालय से सटे एक गांव में बीते रात 26 वर्षीय युवती को घर में बंधक बनाकर तीन मजदूरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.तीनों आरोपी रायडीह थाना क्षेत्र के परसा गांव के रहने वाले किशन उरांव,संजू उरांव और राम सहाय उरांव शामिल है.इन तीनों मजदूरों को जुरा गांव के राजमिस्त्री रघु लोहरा काम कराने के लिए भरनो लाया था,उसी ने मजदूरों को एक कमरा भी दिला रखा था.बीते शाम मजदूरों ने खूब शराब पिया और दाई का काम करने वाली एक युवती को बहाने से कमरे में बुलाया और बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.उन्होंने युवती को पूरी रात जाने नहीं दिया.शुक्रवार की सुबह 6 बजे युवती घर से भागकर अपने जान पहचान वालो के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी.इधर इसकी सूचना भरनो थाना के पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी दल बल के साथ वहां पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.वहीं पीड़िता के बयान पर भरनो थाना में तीनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया.पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया,और तीनों आरोपियों को कल सुबह शनिवार को गुमला जेल भेजा जायेगा.