शिक्षा-जगतPosted at: अगस्त 02, 2025 IIT बॉम्बे के छात्र ने छत से कुद कर दी जान, पुलिस ने शुरु की छानबीन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आईआईटी बॉम्बे से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है यहां एक 26 वर्षीय़ छात्र ने रात करीब ढाई बजे अपने हॉस्टल की इमारत से कुद कर जान दे दी, लड़के का नाम रोहित सिन्हा बताया जा रहा है. पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच मौत के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि दिल्ली के निवासी रोहित आईआईटी मुंबई में मेटा साइंस में चौथे वर्ष का छात्र था.
पुलिस ने शुरु की छानबीन
पुलिस के मुताबिक छात्र ने हॉस्टल की बील्डिंग की छत से छलांग लगा दी थी. आननफानन में उसे सामने की एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल लड़के की आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.