शिक्षा-जगतPosted at: मई 07, 2024 अब NEET की परीक्षा में इतने नंबर लाने पर मिल सकता है MBBS कॉलेज!

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गोल्ड इंस्टीट्यूट के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह नीट संबंधित परीक्षा का विश्लेषण में कहा है कि इस बार इस परीक्षा में फिजिक्स व कैमिस्ट्री के प्रश्न आसान रहे थे. वहीं जीव विज्ञान के प्रश्न थोड़े मुश्किल थे. उन्होने कहा कि जिस भी छात्र का 610 अंक या इससे अधिक आया हो उसे ऑल इंडिया कोटा के जेनरल कैटेगरी से सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है. नीट युजी 2024 पेपर का विस्तार पुर्वक विश्लेषण करने के बाद संस्थान के निदेशक और फिजिक्स गुरु आनंद कुमार जायसवाल का कहना है कि भौतिकी में आए कुल में से आधे प्रश्न आसान थे. वहीं फिजिक्स कैमिस्ट्री व ऑर्गेनिक कमेस्ट्री के आधे प्रश्न मध्यम कैटेगरी के थे. वहीं कुछ एक्सपर्टों का ये भी मानना है कि 580 मार्क्स से अधिक लाने वाले छात्रों को भी सरकारी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस सीट पर दाखिला मिल सकता है. नीट की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी का देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1 लाख 9 हजार 145 सीट वहीं बीडीएस के 323 कॉलेज की 28 हजार 88 सीट पर वहीं बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रम के 2 लाख 10 हजार मेडिकल सीट के लिए चयन होगा.