Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:31 Hrs(IST)
झारखंड


ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब

ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब

न्यूज11 भारत


रांची: मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही इडी ने आईएएस राजीव अरुण एक्का को समन कर 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में तलब किया था. सरकारी फाइल का मनी लांड्रिंग के आरोपी विशाल के घर पर निपटारे को लेकर उनसे ईडी ने सघन पूछताछ की. इस पूछताछ में राजीव अरुण एक्का ने विशाल के साथ दोस्ती की बात को स्वीकार किया. तो वहीं तबादले में लेन-देन को लेकर साफ इनकार कर दिया. बता दें सोमवार को पूर्व प्रधान सचिव से 11  घंटे लंबी पूछताछ हुई.

 

मालूम हो कि सोमवार को राजीव लगभग 12 बजे इडी के कार्यालय पहुंचे. वहीं रात 9.30 बजे तक हुई पूछताछ के बाद इडी कार्यालय से बाहर निकले. बता दें इस पूछताछ में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने विशाल चौधरी से मित्रता की बात मानी है. वहीं उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन से संबंधित आरोपों से इनकार किया. बताते चलें कि इडी की ओर से जारी समन के मद्देनजर वह पूछताछ के लिए इडी के सक्षम अधिकारी के समक्ष हाजिर हुए.

 


 

बता दें कि दिसंबर 2022 में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने से यह कहते हुए रोका था कि इडी के अधिकार को चुनौती देनेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो में खुद के होने की बात स्वीकार की लेकिन उन्होंने विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइलों के निबटाने के आरोपों से इनकार किया. वहीं  उन्होंने वीडियो में फाइलों के साथ खड़ी युवती के नाम की जानकारी नहीं होने की बात कही.

 

इस बारे में इडी को राजीव ने बताया कि वह अपने मित्र के अनुरोध पर उसके द्वारा तैयार पत्रों में आवश्यक सुधार कर रहे थे. वहीं इस पत्रों को देखते वक्त वीडियो किसने बनाया, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है. पूर्व प्रधान सचिव ने विशाल चौधरी द्वारा आयोजित किये जानेवाले पारिवारिक समारोहों में शामिल होने की बात भी कही.

 

वहीं उन्होंने उसके ‘पावर ब्रोकर’ के रूप में चर्चित होने की जानकारी से इनकार किया. लगभग 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने राजीव अरुन एक्का को पुन: मंगलवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए इडी कार्यालय बुलाया गया था. वहीं इडी के इस बुलावे पर आज राजीव अरुण एक्का अपनी कार से इडी कार्यालय के बाहर ही उतर गये. मौके पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल भी किया, लेकिन वह बिना जवाब दिये अंदर चले गये. फिलहाल इस वक्त पूर्व प्रधान सचिव व आईएएस राजीव अरुन एक्का से पूछताछ जारी है.
अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.