Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
झारखंड


गरीब मजदूर का बेटा हूं, जेल भी जाना पड़ेगा तो उसके हक़ अधिकार के लिए लड़ूंगा- ढुलू महतो

गरीब मजदूर का बेटा हूं, जेल भी जाना पड़ेगा तो उसके हक़ अधिकार के लिए लड़ूंगा- ढुलू महतो

कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत


बोकारो/डेस्क :-धनबाद लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार धनबाद से भाजपा सह एनडीए के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो बोकारो पहुंचे. हो गया है. बोकारो स्थित विधायक के आवसीय कार्यालय में ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया. बोकारो विधानसभा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपना उत्साह जाहिर किया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण और भाजपा नेता रोहित लाल सिंह ने नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो को गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर तथा मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस बीच जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यकर्ताओं ने सांसद दुलु महतो का अभिनदंन किया. ढुल्लू महतो के प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं मे उत्साह है. बता दें कि बिहार झारखंड में सबसे अधिक मतों से जितने वाले सांसद के रूप मे रिकॉर्ड दर्ज कराई.

 

नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि यह जनता की जीत है. जिसमें बोकारो विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की है. कहा कि जिस विस्वास के साथ बोकारो की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरूंगा. गांव हो या शहर हर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूँगा. मुझे खुशी हुई केंद्र में सरकार बनाने के लिये धनबाद लोकसभा के जनता ने मुझे कमल पुष्प के रूप मे चुन कर दिल्ली भेजा. कहा कि विपक्ष की मंशा को जनता ने दरकिनार कर दिया. विपक्ष ने चुनाव के दौरान काफी आरोप लगाया. गरीब मजदूर का बेटा हूँ, उनके लिए लड़ेंगे. भले ही मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े. दुलु महतो ने कहा बोकारो शहर, चास नगर निगम, ग्रामीणों, झुगी झोपड़ियों भी समस्याएं हैं, उसे संसद के पटल पर उठाने का काम करेंगे.

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.