न्यूज11 भारत
रांची: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज गुरूवार करीब सुबह चार बजे यात्री बस और ट्रोले की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अहमदाबाद की ओर से यात्री बस आ रही थी. मक्सी-उज्जैन के पास की घटना है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजे गए हैं. वहीं, सभी घायलों को उज्जैन रेफर किया गया हैं.
बता दें कि अहमदाबाद की ओर जा रही यात्री बस ट्राले से टकरा गई. स्लीपर कोच बस में सोए हुए तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उज्जैन भेजा गया. पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हादसे के कारण की जानकारी नहीं दी हैं.