Monday, Aug 18 2025 | Time 09:31 Hrs(IST)
  • आज झारखंड डीजीपी नियुक्ति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
  • कोच्चि एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! टेकऑफ से पहले एअर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सांसद ने बताई पूरी घटना
  • विवेक अग्निहोत्री की बढ़ी मुश्किलें, विवादों में घिरा 'द बंगाल फाइल्स' दर्ज हुआ FIR
  • भाई ने बहन की इज्जत बचाई, दबंगों ने काट दीं 3 उंगलियां, गांव में तनाव, अफसर मौके पर पहुंचे
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
  • एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आजसू पार्टी की ओर से सी पी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं
  • रांची में रियल जंगल लाइफ! घर में घुस आया अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
  • रांची में हैवानियत की सारी हदें पार, 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
झारखंड


सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सच्चाई जानने गोड्डा पहुंची BJP की सात सदस्यीय टीम, परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में ली विस्तृत जानकारी

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति बनाकर हो: अर्जुन मुंडा
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सच्चाई जानने गोड्डा पहुंची BJP की सात सदस्यीय टीम, परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में ली विस्तृत जानकारी

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा द्वारा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय समिति ने आज गोड्डा का दौरा किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल और अनिता सोरेन उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम भी साथ थे.
 
समिति ने स्व सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात की. समिति ने उस विद्यालय का भी दौरा किया जो स्व सूर्या हांसदा के द्वारा चलाया जा रहा था. बच्चों से भी समिति के सदस्यों ने जानकारी प्राप्त की. बाद में मीडिया से बात करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार एवं राज्य की पुलिस पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्व सूर्या हांसदा का परिवार ललमटिया क्षेत्र के पारंपरिक मांझी परिवार से आते थे. यह परिवार परंपरागत स्वशासन व्यवस्था का प्रधान है. अब उनकी माता इस दायित्व को निभा रही.
 
उन्होंने कहा कि इस नाते इस परिवार के द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता है. स्व सूर्या हांसदा यहां के विस्थापितों की समस्याओं सहित कई सामाजिक मुद्दों को लगातार उठाते रहे थे. जिसके कारण उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए. कहा कि 14 मुकदमों में उनको बरी किया गया था. लेकिन इनके खिलाफ साजिश करने वाले रुके नहीं. कई घटनाओं में इनका नाम जानबूझकर साजिश के तहत जोड़ा जाता रहा है.
 
विगत 27 मई को जो स्व सूर्या हांसदा और मुकदमा दर्ज हुआ वह पूरी तरह झूठा था. वे उस दिन अपने बच्चे का जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे थे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि फर्जी केस दर्ज कर पुलिस उनको ढूंढने लगी और बिना कोर्ट वारंट के गिरफ्तार करते हुए साजिश के तहत उन्हें मार दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का बयान और आम जनता के विचार में पूरी तरह विरोधाभास है. पुलिस जिसे अपराधी बता रही उनका चरित्र समाज सेवा का रहा है. वे एक विद्यालय का सफल संचालन करते थे जिसमें लगभग 350 बच्चे पढ़ते थे. शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा करने वाले को राज्य पुलिस साजिश के तहत अपराधी बता रही. आखिर पढ़ाता वही है जो समाज का भविष्य गढ़ना चाहता है.
 
उन्होंने कहा कि स्व सूर्या हांसदा राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे और लोकतांत्रिक तरीके से उन्होंने चुनाव भी लड़े थे. कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला एक साजिश के तहत  हत्या है  और यह राज्य का सवाल है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार के इशारे पर पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी की गई है. पूछने पर स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कहा  कि प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया है. अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार से मांग किया कि जनता और स्व सूर्या हांसदा के परिवार को राज्य सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है. इसलिए राज्य सरकार पहले दोबारा पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट तैयार करे और फिर हाइकोर्ट के  रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर घटना की निष्पक्ष जांच कराना सुनिश्चित करे.
 
अर्जुन मुंडा ने स्व सूर्या हांसदा के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार खुद को आदिवासी समाज की हितैषी मानती है, पारंपरिक व्यवस्था की हिमायती  मानती है तो फिर स्पष्टीकरण दे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार  इसपर पुनर्विचार नहीं करती है तो भाजपा आने वाले दिनों में न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी.
 
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 7:41 AM

झारखंड का मौसम इन दिनों करवट बदल रहा हैं. कहीं आसमान से झमाझम बारिश गिर रही है तो कहीं लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा हैं. खासकर पाकुड़ में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, तो वहीं रांची समेत कई जिलों में सिर्फ अलर्ट जारी कर मौसम इंतजार करवाता दिख रहा हैं. झारखंड में मानसून फिलहाल कमजोर दिखाई दे रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं.

नगड़ी पहुंचे पूर्व CM चंपाई सोरेन, जमीन का किया निरीक्षण
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 8:33 PM

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज "नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति" के आमंत्रण पर, नगड़ी जाकर, वहां के ग्रामीणों एवं समाज के मार्गदर्शकों के साथ, उनकी जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल का विरोध नहीं, बल्कि आदिवासियों की जमीन बचाना है.

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सच्चाई जानने गोड्डा पहुंची BJP की सात सदस्यीय टीम, परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में ली विस्तृत जानकारी
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:39 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा द्वारा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय समिति ने आज गोड्डा का दौरा किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल और अनिता सोरेन उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम भी साथ थे.

संवेदक संघ ने तेनु-बोकारो नहर ऑनलाइन संविदा का किया विरोध, नहीं डालेगा ऑनलाइन टेंडर
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:34 PM

बोकारो जिला स्थित तेनुघाट डैम के द्वारा बोकारो स्टील को नहर के द्वारा पानी की सप्लाई तेनुघाट नहर के द्वारा पानी दी जाती हैं जिससे बोकारो स्टील को पनो मिल पता हैं उसी की रिपेरिंग बोकारो स्टील व राज्य सरकार

गांडेय में मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 7:29 PM

गांडेय प्रखंड के मोहन डीह गांव स्थित मनसा पूजा कमिटी की ओर से रविवार को मनसा पूजा को लेकर भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालु सबसे पहले मोहन डीह गांव के मनसा माता मंदिर में एकत्र हुए और माता मनसा की पूजा-अर्चना की.