झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2025 पाकुड़ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भक्तिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया
उपायुक्त मनीष कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे इस्कॉन टेम्पल

जयदेव/न्यूज 11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भक्तिपूर्ण माहौल में और बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में कई भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, ओएसडी त्रिभुन सिंह, कार्यपालक दंडाधिककारी विकास कुमार द्विवेदी हेडक्वार्टर डीएसपी जितेन्द्र कुमार सिंह मुफिसल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा मालपहारी ओपी राहुल कुमार नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता प्रयाग दास प्रकाश रंजन डीएमओ राजेश कुमार शामिल हुए.
आयोजित कार्यकम में भाग लेने वाले बच्चो क़ो सभी पदाधिकारियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण रास बिहारी की प्रतिमा के दर्शन-पूजन डीसी अपने परिवार के साथ किये. हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर में आयोजित भजन कीर्तन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपरांत महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.पाकुड़ डीसी मनीष कुमार क़ो अंगवस्त्र गीता देकर सम्मानित प्रभु सत्यवाग ने किया.