न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्कः- ठाकुरगांव बैंक मोड़ में स्थित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम पूर्णाहुति और हवन के साथ संपन्न हुआ. इससे पूर्व पंडित आचार्य धनंजय शास्त्री, पंडित मनोज पांडेय, पंडित आचार्य विनोद पाठक व जटा शंकर तिवारी के सानिध्य में समस्त धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किया गया.कार्यक्रम में बतौर यजमान गोपाल तिवारी सीमा तिवारी, शशि शेखर दुबे, डॉ सोनी दुबे व अरिन्दम दुबे शामिल हुए. पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कांके विधायक सुरेश बैठा खिजरी विधायक राजेश कच्छप कांग्रेस नेत्री यधस्विनी सहाय जगदीश साहू, बलराम साहू, बबलू उरांव, राजेंद्र यादव, सहानंद गोप, समीर तिवारी, माधव तिवारी सहित अन्य शामिल हुए.