झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2025 डीसी सिमडेगा की सूचना पर पकड़ी गयी गांजे की बड़ा खेप, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा डीसी कंचन सिंह के सूचना और निर्देश पर एसडीएम सिमडेगा के द्वारा पुलिस के सहयोग से तस्करी की जा रही गांजा का बड़ा खेप पकड़ा गया. सिमडेगा डीसी कंचन सिंह के सख्त निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार और गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में एसडीएम प्रभात रंजन ज्ञानी के नेतृत्व में कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई. डीसी के सूचना के आधार पर एसडीएम ने कोलेबिरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो तस्करों को गांजा सहित धर दबोचा. ये दोनों तस्कर सफेद कार वाहन संख्या JH01CU 5526 से गांजा की तस्करी कर रहे थे.
कार तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. एसपी सिमडेगा एम अर्शी और एसडीएम के निर्देश पर गांजा जप्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस तस्करों से पूछताछ का रही है. ताकि उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके. इस कार्रवाई को जिले में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अवैध खनन के खिलाफ भी प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू लादकर ले जाते हुए पकड़ा गया. जिसे तत्काल जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है . सिमडेगा डीसी और एसपी ने साफ कहा है कि जिले में बालू माफियाओं और अन्य तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ड्रग्स तस्करी और अवैध खनन समाज, पर्यावरण और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा है. इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.