झारखंडPosted at: अगस्त 18, 2025 जेसीबी बनी सवारी गाड़ी! अनोखा नजारा दिखा पतरातू में
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातू प्रखंड कार्यालय के समीप जेसीबी मशीन में इतने मजदूर लोगों को बैठा कर ले जा रहा था मानो यह सवारी गाड़ी है जबकि जेसीबी मशीन खुदाई के लिए सफाई के लिए उपयोग में आता है लेकिन यह अनोखा नजारा दिखा की यह सवारी गाड़ी भी है....