न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बांदा में एक शादीशुदा महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके उपर रेस्टोरेंट मालिक पर छेड़खानी, जान से मारने की धमकी व कॉल गर्ल बनने का दबाव की धमकी का आरोप लगाए हैं. महिला ने ये भी कहा कि मालिक उसे सैलरी भी नहीं दे रहा था. पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरु कर दी है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही है. महिला का आरोप है कि जिस रेस्टॉरेंट में वो काम करती थी उसका मालिक उसे बार बार अपने केबिन में बुलाता था और छेड़खानी करता था. महिला का आरोप है कि सफाई के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाकर छेड़खानी करता था. साथ ही कॉलगर्ल वाला काम करने को मजबुर करता था साथ ही कहता था कि उसे 5-10 हजार रुपए ज्यादा दिलवाएगा. महिला ने बताया कि जब उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
मालिक ने उसे घर से उठवाकर जान से मारने की भी धमकी दी. महिला का कहना है कि उसकी सैलरी रोक कर उल्टा मानसिक दवाब बनाया जाने लगा. सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तुल पकड़ने लगी, पुलिस अफसर से कार्रवाई की भी मांग की जाने लगी. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर करने के आदेश दिए साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज भी कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है पीड़िता को सुरक्षा देने के आश्वासन भी दिया गया है.