भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय बाजार स्थित स्वयंसेवी संस्था बंधन कोन्नगार की ओर से सोमवार को जरूरतमंद महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरित की गई. संस्था के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गांडेय, डोकीडीह, गादी सिरसिया सहित लगभग 20 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई. इसके साथ ही कैंची व कपड़े भी प्रदान किए गए.
संस्था के सदस्यों ने इससे पहले गांडेय, चंपापुर, मेढो, डोकीडीह, टौपैया, मेदनीसारे, शीतला, दासडीह व उदयपुर गांवों का दौरा कर लाभुकों का चयन किया था.
एरिया कोऑर्डिनेटर विश्वजीत मंडल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य असहाय महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है. संस्था ने 200 महिलाओं के बीच मशीन वितरण का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत अब तक 106 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है.
मशीन वितरण कार्यक्रम में मैनेजर सहित जितेंद्र यादव, सेमुद्धीन अहमद, चिरंजीत दास, विकास दे सरकार, विप्लप घोष, सुमित्रन राय, मो. मोकीम, सुनील गुप्ता, मो. सत्तार व अन्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: बेतला जंगल में शिकारी गिरोह पर वन विभाग का शिकंजा, चार गिरफ्तार