न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मिलकर अपनी मिशन व चुनौती के बारे में बताया. बता दें कि शुक्ला ने इंटरनेशनल क्रू के साथ ISS पर लंबे समय तक अलग-अलग ऑपरेशन में हिस्सा लिया साथ ही कई एक्सपेरिमेंट भी किए.
शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मांर्ग में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को तिरंगा भेंट किया. बताया जा रहा है कि ये तिरंगा मानव अंतरिक्ष उड़ान के नए युग का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने शुभाशु को गले लगाकर स्वागत किया. शुक्ला ने पीएम से अंतरिक्ष यात्री से जुड़े कई तस्वीरें भी साझा की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभांशु शुक्ला ने अपने मिशन की चुनौती व रोमांच को साझा किया. साथ ही शुक्ला ने बताया कि उसने कई एक्सपेरिमेंट भी किए.