न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दावणगेरे से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक 4 साल की बच्ची की कुत्ते के काट लेने से मौत हो गई. बता दें कि 4 महीने पहले ही बच्ची को कुत्ता काटा था, पर 4 महीने से अस्पताल में मौत व जिंदगी के बीच जूझ रही थी और आखिरकार दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया. यह खबर कर्नाटक के दावणगेरे की है.
4 महीने पहले जब आवारे कुत्ते ने बच्ची को काटा था तो बच्ची को गंभीर चोटें आई थी और तब सो वो अस्पताल में भर्ती थी. जानकारी के मुताबिक खदीरा अपने गांव के बाहर खेल रही थी, इसी समय एक आवारा कुत्ता अचानक से बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों में काटकर गंभीर रुप से घायल भी कर दिया था. हमले के बाद बच्ची को तुरंत एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया व कई दिनों तक वेंटिलेटर में रखा गया. बाद में बच्ची में रेबीज के लक्षण दिखने लगे और 4 महिने के लंबे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना से पुरे इलाके में दुख का माहौल है, परिजन का कहना है कि बच्ची बड़ी होशियार व चंचल स्वभाव की थी. लेकिन कुत्ते ने बच्ची की जान छीन ली. इस घटना से लोग आवारा कुत्तों से चिंता जताने लगे हैं.