संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य, युवा झामुमो नेता सह संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. यहां आयोजित श्राद्धकर्म कार्यक्रम में उन्होंने शामिल होकर गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. अविनाश देव ने दिशोम गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और राज्य व समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुजी का संपूर्ण जीवन झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और आदिवासी समाज की आवाज़ को मजबूत करने में समर्पित रहा. उनका जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान अविनाश देव ने झामुमो सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दुख साझा किया. साथ ही, उन्होंने गुरुजी की बहू एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से भी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
विशेष उल्लेखनीय रहा कि आत्मसंतुष्टि एवं सेवा भाव से ओतप्रोत अविनाश देव ने श्राद्धकर्म में आए अतिथियों को स्वयं हाथों से भोजन परोसा. उन्होंने कहा कि यह उनका कर्तव्य है कि गुरुजी की आत्मा की तृप्ति के लिए श्रद्धालुओं का सम्मानपूर्वक सत्कार किया जाए.
मरांग बुरु से प्रार्थना करते हुए अविनाश देव ने कहा कि ईश्वर दिशोम गुरुजी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और झारखंड के आकाश पर उनकी छत्रछाया सदैव बनी रहे.
उन्होंने अंत में कहा कि गुरुजी हमारे लिए पथप्रदर्शक और प्रेरणा-स्रोत रहेंगे. उनका जीवन हमारे लिए आंदोलन, संघर्ष और सेवा का आदर्श है. आखिरी जोहार, विनम्र श्रद्धांजलि.