मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क:- बोकारो जिला स्थित तेनुघाट डैम के द्वारा बोकारो स्टील को नहर के द्वारा पानी की सप्लाई तेनुघाट नहर के द्वारा पानी दी जाती हैं जिससे बोकारो स्टील को पनो मिल पता हैं उसी की रिपेरिंग बोकारो स्टील व राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर नहर का मरम्मति का कार्य ऑफ़ लाईन सविदा निकलता हैं जिसे स्थनीय व विस्थापित संवेदक सविदा डालते थे जो अब ऑन लाईन होने के कारण स्थानीय व विस्थापित संवेदक इसका विरोध कर रहे हैं इसी को लेकर आज तेनुघाट संवेदक संघ के द्वारा अतिथि भवन में संवेदक गणपत यादव के अध्यक्षता में बैठक की गई. सभी संवेदकों ने एक स्वर में तेनुघाट - बोकारो नहर में निकाले गए ऑन लाइन संविदा का खुल कर विरोध करते हुए मांग किया कि ऑनलाइन संविदा को रद्द करते हुए ऑफ लाइन संविदा निकाली जाए.साथ है सभी संवेदकों से अपील किया है कि एक भी संवेदक ऑनलाइन संविदा नहीं भरेगा.
जो भी संवेदक यदि ऑनलाइन संविदा भरेगा सभी लोग उसका विरोध करेगा और उसके खिलाफ संघ की ओर से उचित कार्रवाई करते हुए कार्य नहीं करने दिया जाएगा. वहीं सभी संवेदकों ने कहा हम सब तेनुघाट डैम और नहर का विस्थापित है हम सब का पूर्वजों ने डैम में अपने जमीन जगह दे दिया और हम सब बेरोजगार हो गए हैं, हमारा जमीन भी खत्म हो गया. साल में एक बार तेनुघाट नहर का संविदा आता है और उसे भी पदाधिकारियों की मनमानी रवैया से ऑन लाइन कर दिया गया है. ऐसे छोटे छोटे संवेदकों का क्या होगा जो बड़ा कार्य मिल नहीं पाता पेपर खराब हो जाएगा.
इस मौके पर चन्द्रिका यादव, मंटू यादव, धनेश्वर मूर्मू, शिव कुमार पाल, सुधीर कुमार ठाकुर, इस्राफील अंसारी, सविता देवी, शिव कुमार नायक, अमोद कुमार राय, मनोज केवट, अयाज अली, प्रदीप ठाकुर, संजय यादव, केदार यादव, बबलू वारिश, विनय कुमार सहित दर्जनों संवेदक मौजूद थे.