न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ओड़िसा के मयूरभंज से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आई है, यहां एक वन विभाग के दहीसाही गांव में एक कोबरा मिट्टी के घर में गुस गया और एक युवक के बगल में सो गया युवक मच्छरदानी लगा कर सो रहा था. वहीं मच्छरदानी के नीचे आकर कोबरा सो गया. यह घटना सुबह सुबह की है हालांकि विभाग के व्यक्ति ने दोनों को सुरक्षित बचा लिया. कोबरा को देखते ही घर का मालिक शांत रहा और अपने परिवार के एक सदस्य को वन विभाग के आदमी को बुलाने को कहा.
बचाव दल को तुरंत सुचित किया गया, बचाव दल तुरंत घर पहुंचा देखा कि मालिक और सांप अगल-बगल सो रहा है, बचावकर्ता ने पहले घर के मालिक को बचाने की प्राथमि़कता दी मालिक को सावधानी पुर्वक बाहर निकाला, फिर कोबरा को बचाने के लिए मच्छरदानी में घुस गया औऱ कुछ देर के बाद कोबरा को सफलतापुर्वक पकड़ लिया.
वन विभाग के मुताबिक हाल ही में भारी बारिश के कारण सांप अपनी जगह से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों की तलाश पर बाहर निकल जाते हैं. हालांकि खासकर कोबरा इंसानों के टकराव से बचते हैं, लेकिन जब वे घिर जाते हैं तो आत्मरक्षा के लिए हमला करते हैं. चुंकि सांप संभवत खतरे के सामना करने के दौरान अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देता है.