प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्लस टू हाई स्कूल भरनो के खेल मैदान में सरना फुटबॉल क्लब भरनो के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय कैश मनी प्राईज तथा जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया.फाइनल मैच का उदघाटन नगड़ी प्रखण्ड प्रमुख सह सीपीएम नेता मधुवा कच्छप,समाजसेवी लखन सिंह,भरनो प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,पूर्व मुखिया मुकेश उराँव,पूर्व मुखिया सुरजमणि उरांव,पंसस बिरसा उरांव,जहांगीर आलम सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल किक कर किया गया.
टूर्नामेंट का फाइन मैच कालू इलेवन मठ तुरीअम्बा(भरनो) बनाम संदीप ब्रदर जामटोली(बेड़ों) टीम के बीच खेला गया,जिसमे खेल के दौरान कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूटआउट में कालू इलेवन मठ तुरीअम्बा की टीम 1 गोल से विजय रही.मौके पर सरना क्लब भरनो के अध्यक्ष मुकेश उरांव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा ले लिया,टूर्नामेंट के विजेता टीम को 21 हजार रूपये नगद एक खस्सी और शिल्ड दिया गया,जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार रूपये नगद एक खस्सी और शिल्ड दिया गया,साथ ही तीसरा स्थान सरना क्लब भरनो और चौथा स्थान फुटबॉल क्लब समसेरा,जामटोली को 5 - 5 हजार रुपए नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर नगड़ी प्रखण्ड प्रमुख मधुवा कच्छप ने कहा कि भरनो में इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर इस क्षेत्र के युवाओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का जो कार्य किया जा रहा है,वह काफी सराहनीय है.मौके पर लखन सिंह और भरनो प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि आज के समय खेल के माध्यम से युवा अपनी भविष्य उज्ज्वल कर सकते है,बस कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है.
मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें,क्योंकि एक टीम की हार और दूसरे की जीत होती है,हारने वाले टीम निराश न हो बल्कि जीत के लिए निरन्तर प्रयास करें जीत सुनिश्चित है.इस मौके पर ग्राम प्रधान तेतरा पहान,पंसस बिरसा उरांव,वार्ड सदस्य शिवचरण बारला,सुरेश उरांव,शंकर उरांव,आयता उरांव,पीके सिंह,गंदूर लोहरा,एतवा उरांव,पिंटू बड़ाईक,संजय लोहरा,तेजुवा उरांव,श्रीकांत केशरी,सुदामा केशरी,भोला महली,रमेश उरांव,राजू लोहरा,मनषा उरांव,जयराम उरांव,नगवा पहान,बप्पी उरांव,चरवा उरांव समेत सरना क्लब कमिटी के सभी सदस्य व हजारों की काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.