अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
सोनाहातु/डेस्कः- प्रखंड के हितजारा गांव निवासी हवलदार शिवचरण महतो (सिमडेगा जिला बल) का श्रावणी मेला, देवघर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
इस दुखद घड़ी में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखंड ने पहल करते हुए मृतक हवलदार के परिजनों को ₹40,000/- की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की. संगठन के सदस्यों ने शोक-संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हर परिस्थिति में कुड़मी (महतो) पुलिस परिवार झारखंड दुःख-सुख में परिवारजनों के साथ खड़ा रहेगा.
मौके पर समाज के प्रमुख सदस्य गुलाब चन्द्र महतो, परमेश्वर महतो, सुधीर महतो, प्रदीप कुमार महतो, चन्द्रशेखर महतो एवं उमाकान्त महतो उपस्थित रहे.