झारखंडPosted at: मई 02, 2025 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विभिन्न विषयों के साथ विदेश दौरे पर भी हुई बात
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम आवास में हुई मुलाकात में दोनों के बीच विभिन्न विषयों के साथ विदेश दौरे पर भी बात हुई. डीजीपी को लेकर बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को सिर्फ एक पत्र की जानकारी है, हमारी सरकार ने दो पत्र लिखा है केंद्र को. राज्य सरकार ने केंद्र को बताया है कि हमने अपने नियम से डीजीपी नियुक्त किया है. बाबूलाल मरांडी को इस पत्र की जानकारी नहीं है. इसका जवाब आने देते फिर कुछ कहते तो बेहतर होता.