न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कांग्रेस नेता और विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है. एक सड़क हादसे को लेकर बयानबाजी तेज होने के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि "मानवता का मोल समझिए बाबूलाल जी, राजनीति के लिए इंसानियत का गला मत घोंटिए." डॉ. अंसारी ने कहा कि हादसे की जगह से भाजपा नेताओं की गाड़ियाँ और कार्यकर्ता गुजरे, लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति की मदद करना जरूरी नहीं समझा. “क्या यही है भाजपा की संवेदनशीलता?” उन्होंने सवाल उठाया.
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस आने में देर होती, इसलिए उन्होंने खुद ऑटो बुलाया — जब वह खराब निकला, तो अपनी निजी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज सुनिश्चित कराया. आज वह व्यक्ति स्वस्थ है और उसके परिजन आभार जता रहे हैं. डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी की नजर सिर्फ राजनीतिक लाभ पर है, न कि इंसानी जान की अहमियत पर. उन्होंने कहा, “अगर आप मदद नहीं कर सकते तो कम से कम मदद करने वालों पर घटिया टिप्पणी भी मत कीजिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वे और उनकी टीम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी जैसे नेता इस मानवीय प्रयास को भी राजनीति में घसीटने का काम कर रहे हैं. अंत में डॉ. अंसारी ने कहा, “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप. जिनकी जमीर और मानवता बिक जाए, वे इंसान नहीं, बिका हुआ सामान होते हैं.” डॉ. अंसारी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है.